अखिल भारतीय किसान सभा का नासिक से मुंबई तक 180 किमी का लॉन्ग मार्च आम्बेवाडा गांव में खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस सरकार के साथ चली 4 घंटे की मैराथन बातचीत के बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस लेने का निर्णय किया है. किसानों की ओर से सरकार से बातचीत कर रहे विधायक जेपी गावित ने मार्च खत्म करने की जानकारी पत्रकारों को दी. सरकार ने किसानों की ज्यादातर मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया, उसके बाद किसानों ने अपना मार्च वापस लेने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र में किसानों का मार्च खत्म, सरकार ने मानी मांग
महाराष्ट्र में किसानों ने अपना मार्च वापस ले लिया है. किसानों की ओर से सरकार से बातचीत कर रहे विधायक जेपी गावित ने मार्च खत्म करने की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा ने सरकार से सकारात्मक बातचीत के बाद अपना मोर्चा वापस ले लिया है.
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मांग मानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार और किसान नेताओं की पॉजिटिव मीटिंग हुई है. फडणवीस सरकार ने किसानों की ज्यादातर मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दे दिया है. अब किसानों का मार्च पीछे लिया जा सकता है.
मंत्री और किसानों के बीच मीटिंग अभी भी जारी
सरकार के दो मंत्री और किसान नेताओं के बीच मीटिंग अब तक खत्म नहीं हो सकी है. इस मीटिंग को 2 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है. मीटिंग की वजह से किसानों का मोर्चा आम्बेवाडा गांव में ही रुका हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मीटिंग अभी खत्म होने में एक घंटे का समय और लगेगा. ऐसे में शायद किसानों को अपने अगले पड़ाव पर आज नहीं जाने दिया जाएगा.
किसान मार्च: महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री आम्बेवाडा गांव पहुंचे
लॉन्ग मार्च पर निकले किसानों से बात करने महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री आम्बेवाडा गांव पहुंच गए हैं. मंत्री गिरीश और जयकुमार रावल ने किसान नेताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है.