भारत और पाकिस्तान की एयरफोर्स के फाइटर जेट्स के बीच हुए संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट ने पाकिस्तान वायुसेना के फाइटर F-16 को मार गिराया. भारत सरकार के मुताबिक भारतीय वायु सेना का मिग-21 बाइसन फाइटर जेट ने एफ-16 को निशाना बनाया. पाकिस्तानी जेट को मार गिराने वाले मिग-21 बाइसन को लगातार अपग्रेड किया जाता रहा है. जानिए भारत के इस फाइटर जेट की खूबियां.
युद्ध में सबसे ज्यादा इस्तेमाल
भारत के पास कई फाइटर जेट हैं. लेकिन भारत ने ज्यादातर मौकों पर मिग-21 का इस्तेमाल किया है. यह भारत का एक सबसे पुराना फाइटर जेट है. इस फाइटर जेट का इस्तेमाल दुश्मन को सीमा पर रोकने के लिए होता है. जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से एफ-16 फाइटर्स आए वैसे ही भारत ने अपने मिग-21 रवाना कर दिए. जिसके बाद उन्होंने कुछ ही मिनटों में सीमा पर पहुंचकर पाकिस्तानी फाइटर विमानों को खदेड़ दिया.
जानिए क्या है मिग-21 बाइसन की खासियत
- यह फाइटर जेट सोवियत जेट का एक अपग्रेडेड वर्जन है
- मिग-21 बाइसन शॉर्ट रेंज और मीडियम रेंज एयरक्राफ्ट मिसाइलों से हमला करने में सक्षम है
- अप्रेगेड होने के बाद यह पाकिस्तानी एफ-16 जैसे फाइटर जेट को टक्कर दे सकता है
- पाकिस्तान के साथ हुए 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में भी मिग-21 ने निभाई अहम भूमिका
- मिग-21 बाइसन ने वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिकी फाइटर विमानों का किया था सामना
- भारतीय वायुसेना ने साल 2013 में मिग-21 के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था
- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 1967 में सोवियत संघ से मिला मिग-21 बनाने का लाइसेंस
इससे पहले भारत ने अपने मिराज-2000 फाइटर विमानों को पाकिस्तानी सीमा पार आतंकी ठिकानों को तबाह करने भेजा था. इस मिशन में भारतीय वायुसेना के कुल 12 मिराज फाइटर्स ने हिस्सा लिया था. बताया गया कि इन विमानों की फॉरमेशन इतनी खतरनाक थी कि हमला करने आए पाकिस्तान के एफ-16 विमानों को वापस लौटना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)