मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेक्टर 137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर एक्वा मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है.
एक्वा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो में सवार होकर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक पहुंचे. वहां से निकलकर मुख्यमंत्री ने 8 मैन्युफैक्चरिंग युनिट के क्लस्टर का शिलान्यास किया.
इस मेट्रो लाइन के निर्माण में 5,503 करोड़ रुपए की लागत आई है. एक्वा मेट्रो शुरू होने से ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ -साथ लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
नोएडा सेक्टर 51 स्टेशन और ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन के बीच मेट्रो की इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं, जिनमें से 15 नोएडा में और बाकी ग्रेटर नोएडा में हैं. आइए इस लाइन से जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर दौड़ाते हैं:
- दिसंबर 2018 में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने एक्वा लाइन के किराए की घोषणा की थी. इसके मुताबिक, न्यूनतम किराया 9 रुपये, जब अधिकतम किराया 50 रुपये होगा
- यात्रियों के पास क्यू-आर कोडेड पेपर टिकट और स्मार्ड कार्ड के विकल्प होंगे
- महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग कलर की सीटें रिजर्व की गई हैं
- यात्रियों को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर जाने के लिए थोड़ी दूर चलकर जाना होगा. उनको ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से एक्वा लाइन के नोएडा सेक्टर 51 स्टेशन के बीच पैदल चलना होगा.
- एक्वा लाइन का निर्माण मई 2015 में शुरू हुआ था. पहले इससे लाइन के नवंबर 2018 से शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी
पिंक लाइन शुरू
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन शुरू हो चुकी है. इससे मयूर विहार और उसके आसपास के इलाकों से साउथ दिल्ली आने-जाने के लिए मेट्रो चेंज नहीं करनी पड़ता है. इससे लोग सीधे साउथ दिल्ली आ-जा सकते हैं. पिंक लाइन कॉरिडोर की लंबाई 9.7 किलोमीटर है. इस लाइन पर पांच स्टेशन हैं, जिनमें तीन अंडर ग्राउंड और दो जमीन से ऊपर हैं.
इस नए मेट्रो लाइन के शुरू हो जाने से अब निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी मेट्रो लाइन से जुड़ गया. बता दें कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहले से ही मेट्रो नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)