ADVERTISEMENTREMOVE AD

प बंगाल: दुर्गा पूजा पंडाल में बार-बार हो रही अजान, FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल में अजान की रिकॉर्डिंग बजने का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर जहां इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है, वहीं वकील शांतनु सिंघा ने बेलीघाटा 33 पल्ली दुर्गा पूजा पंडाल समिति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांतनु ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक मामला बताते हुए कहा, 'कोई भी मुस्लिम हर 5 मिनट में अजान की आवाज को लेकर उसकी सराहना नहीं करेगा. ये पूरी तरह से राजनीतिक है.'

देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां सिर्फ अजान ही नहीं बल्कि हिंदू मंत्र, चर्च बेल भी बजाई गई. साथ ही पंडाल में ओम, क्रॉस साइन और चांद भी नजर आ रहे हैं.

कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए पंडाल में अजान के साथ मंत्रोच्चार और चर्च की घंटी के आवाज को भी शामिल किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×