ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट बैंकों पर IT की नकेल, काले को सफेद करने का चल रहा है खेल!

क्या प्राइवेट बैंक के जरिए कालेधन को सफेद में बदलने की कोशिश की जा रही है?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कितना काला धन है और कहां-कहां छिपा है, इसकी सही-सही जानकारी तो किसी को भी नहीं है. लेकिन, नोटबंदी के बाद से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट समेत कई अन्य सरकारी एजेंसियां छापेमारी में लगी हुई हैं.

इन छापों में लाखों रुपये बरामद होने से लेकर करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त होने जैसे मामले शामिल हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 8 नवंबर के बाद से अब तक लगभग 400 से ज्यादा मामलों की जांच शुरू कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोटक महिंद्रा बैंक पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. इनकम टैक्स आॅफिसर्स ने कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित इस बैंक ब्रांच में छापेमारी कर फर्जी अकाउंट्स का खुलासा किया है.

छापेमारी के दौरान बैंक के 9 फर्जी अकाउंट में 34 करोड़ का अघोषित धन जमा कराने का मामला सामने आया है.

0

छापेमारी के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के आॅफिशियल स्पोकपर्सन रोहित राव का बयान आया.

बैंक के दो ग्राहकों और उनके खातों के बारे में पूछताछ करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी बैंक पहुंचे थे. लेकिन दोनों के अकाउंट में केवाईसी से संबंधित कोई कमी नहीं पाई गई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बैंक मैनेजर से पूछताछ की. अभी तक बैंक के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
रोहित राव,आॅफिशियल स्पोकपर्सन, कोटक महिंद्रा बैंक

उनके आॅफिशियल बयान के अनुसार बैंक सभी बड़े लेन-देन की जरुरी रिपोर्ट वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) के पास दर्ज कराता रहा है.

बैंक ने अपने पास कोई भी फर्जी अकाउंट होने से इनकार किया है. बैंक जांच अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है.

2 लोग गिरफ्तार

वहीं एक और फर्जीवाड़े मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने रमेश चंद और राजकुमार गोयल को 57.7 लाख रुपए के हेरफेर मामले में गिरफ्तार किया है. ये मामला ग्रेटर कैलाश-2 में स्थित काॅर्पोरेशन ब्रांच का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट बैंकों में फर्जीवाड़े की खबर

आपको बता दें कि आश्चर्यजनक रुप से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के निशाने पर प्राइवेट बैंक आ रहे हैं. नोटबंदी के बाद से प्राइवेट बैंकों के बड़े फर्जीवाड़े और हेराफेरी के खेल में शामिल होने की बात सामने आ रही है.

जांच एजेंसियां इनपर कड़ी निगरानी रख रही हैं और कार्रवाई भी कर रही है. हाल ही दिल्ली के ही एक्सिस बैंक में ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ था.

15 दिसंबर को हुए एक ताजा मामले में नोएडा के सेक्टर 50 की एक्सिस बैंक ब्रांच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा, जिसमें 20 फर्जी कंपनियों के खाते सामने आए. इन अकाउंट में 60 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उठ रहे सवाल

इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में छापेमारी के दौरान 44 फर्जी अकाउंट का खुलासा किया था. नोटबंदी के बाद इन अकाउंट में लगभग 100 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक इन अकाउंट में आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से लेकर अब तक लगभग 100 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड कर नकेल कसने की शुरुआत कर दी है. प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों पर लगातार काले धन को सफेद करने के आरोप लग रहे हैं. लगातार ऐसे मामले सामने आने से कई सवाल उठ रहे हैं.

क्या प्राइवेट बैंक के जरिए कालेधन को सफेद में बदलने की कोशिश की जा रही है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×