ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पाक में गिरफ्तार पूर्व नौसेना अधिकारी को दी जाए हरसंभव मदद’

रक्षामंत्री ने कहा कि कुलभूषण भारतीय होने के साथ-साथ पूर्व सैनिक भी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कथित रॉ एजेंट को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से आए बयान के बाद अब रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान आया है.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान में गिरफ्तार पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को ‘हर प्रकार की जरूरी सहायता दी जाए.’

मनोहर पर्रिकर ने विदेश मंत्रालय से जाधव की मदद करने का अनुरोध किया है. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि वह जाधव को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि वह भारतीय होने के साथ-साथ एक पूर्व सैनिक भी है.

जहां तक मैं जानता हूं, इस बात से सहमत हूं कि वह एक भारतीय नागरिक हैं और हमने दूतावास संपर्क के लिए कहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेशों में मुश्किलों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए तेजी से काम कर रही हैं. इस मामले में किसी अन्य देश ने आरोप लगाया है, इसलिए इसमें ज्यादा समय लग सकता है.
मनोहर पर्रिकर, रक्षामंत्री

पिछले हफ्ते बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने दावा किया था कि गिरफ्तार अधिकारी बलूचिस्तान क्षेत्र में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम कर रहा था.

विदेश मंत्रालय ने कहा था, सरकार से नहीं है कोई संबंध

पाकिस्तान के इस दावे के पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय नौसेना का हिस्सा था, लेकिन उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी, जिसके बाद से उसका भारत सरकार से कोई संबंध नहीं है.

मुंबई पुलिस में थे कुलभूषण के पिता

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव के पिता सुधीर जाधव मुंबई पुलिस में रह चुके हैं और आठ साल पहले ही रिटायर हुए हैं. कुलभूषण के चाचा सुभाष जाधव भी मुंबई पुलिस में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×