ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी, पाक ने चूड़ी-मंगलसूत्र तक उतरवा लिए

कड़ी सुरक्षा वाली इमारत में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक शीशा था. उन्होंने इंटरकॉम से बात की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर की मां और पत्नी ने सोमवार को उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जो फीडबैक मिला है, उसके मुताबिक जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे.

मंत्रालय ने ये भी कहा कि सुरक्षा एहतियात के तहत जाधव परिवार के सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया, मंगलसूत्र भी उतारने को कहा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाधव की मां-पत्नी ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात

इससे पहलेइस्लामाबाद में अपने बेटे कुलभूषण जाधव से मिलने के एक दिन बाद उनकी मां और पत्नी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. रिपोर्ट के अनुसार, सुषमा स्वराज के आवास पर मुलाकात के दौरान विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार, जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतानकुल के साथ थे.

पाकिस्तान सरकार ने मुहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में जाधव को 22 महीने के अंतराल के बाद अपनी मां और पत्नी के सामने आने दिया.

बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मुलाकात

कड़ी सुरक्षा वाली इमारत में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक शीशा था. उन्होंने इंटरकॉम से बात की थी. ओमान के जरिए सोमवार रात को भारत लौटने से पहले जाधव के परिवार को भारतीय उच्चायोग में ले जाया गया था. दोनों महिलाओं ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात नहीं की. पाकिस्तान ने कहा है कि इस मुलाकात का मतलब यह नहीं है कि जाधव के संबंध में पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×