ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश साल्वे:सिर्फ ₹1 फीस में कुलभूषण केस जिताने वाले वकील की कहानी

हरीश साल्वे सिर्फ 1 रुपये फीस लेकर कुलभूषण जाधव की पैरवी कर रहे है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी जीत मिली है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने उनकी फांसी की सजा को सस्पेंड कर दिया है साथ ही उन्हें काउंसलर एक्सेस देने को कहा है. कुलभूषण जाधव की पैरवी देश के जाने-माने वकील हरीश साल्वे कर रहे हैं. अब फैसले के बाद देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें शुक्रिया कहा है. हरीश साल्वे सिर्फ 1 रुपये फीस लेकर कुलभूषण जाधव की पैरवी कर रहे है. ये जानकारी भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साल 2017 में ट्वीट कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं साल्वे

हरीश साल्वे देश के जाने-माने वकील हैं. इनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 1956 में हुआ था. हरीश ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद सीए की पढ़ाई की है. इनके दादा पीके साल्वे भी फेमस वकील थे. इनके पिता नरेंद्र कुमार साल्वे कांग्रेस के नेता थे. हरीश देश के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं.

दिलीप कुमार से सलमान, रामदेव से लेकर अंबानी- साल्वे ने की बड़ी हस्तियों की पैरवी

लेकिन, हरीश साल्वे की क्लाइंट लिस्ट कानून की पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच कही उनकी इस बात को कई बार काटती भी दिखती है. हरीश साल्वे सर्वोच्च न्यायालय के मित्र (एमिकस क्यूरी) के तौर पर पर्यावरण से जुड़े कई मामलों में काम करते रहे.

लेकिन, 2011 में अवैध खनन के मामले में उन्होंने ये कहते हुए एमिकस क्यूरी बनने से इनकार कर दिया कि पहले वो कुछएक कम्पनियों के पक्ष में पैरवी कर चुके हैं.

हरीश साल्वे हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बचा लेते हैं. इससे पहले वो काला धन रखने के मामले में अभिनेता दिलीप कुमार के भी तारनहार बन चुके हैं. गुजरात दंगों के मामले में हरीश साल्वे बिल्किस बानो मामले की भी पैरवी कर चुके हैं. और सरकार को जब आधार मामले में सर्वोच्च न्यायालय के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखना होता है, तो भी हरीश साल्वे ही खड़े होते हैं.

बाबा रामदेव के लिए भी हरीश साल्वे खड़े होते हैं. यहां तक कि जब मेरू और दूसरी कम्पनियों ने ऐप टैक्सी सेवाओं के खिलाफ मामला दायर किया, तो उबर की तरफ से हरीश साल्वे ही अदालत में खड़े हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें