ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ 2019: योगी महासभा अखाड़े में लगी आग, जल्द ही काबू पाया गया

कुंभ 2019 में आग लगने की घटनाएं आये दिन हो रही हैं और लोगों में इसको लेकर दहशत व्याप्त है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को अचानक कुंभ के सेक्टर 15 आग लग गई और कई टेंट पलक झपकते ही स्वाहा हो गए. हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि जिस टेंट में आग लगी, वो योगी महासभा गोरखनाथ का अखाड़ा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी अखाड़े से आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आग का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. आग की घटना से मेला परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

0

पहले भी लग चुकी है आग

इससे पहले 14 जनवरी को दिगंबर अखाड़े के शिविरों में आग लगी थी, जिससे मेला परिसर के कई पंडाल जलकर खाक हो गए थे. 14 जनवरी को सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी थी. आग लगने की उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन कई साधुओं के सामान और रुपये जल गए थे. उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने उस घटना पर कहा था कि दिगंबर अखाड़ा शिविर में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से कुंभ परिसर के सेक्टर 13 में आग लगी.

इसके बाद 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग लगी थी. शिविर में उस समय भंडारा चल रहा था. आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था.

तमाम सुविधाओं और सुरक्षा इंतजाम के दावों के बीच प्रयागराज के कुंभ मेले में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. हालांकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×