ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ मेला: अब घर बैठे ‘ऐप’ से जानिए कुंभ के मौसम का हाल

कुंभ में जाने से पहले घर बैठे जानिए वहां के मौसम का हाल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुंभ में जाने से पहले आप एक ऐप के जरिए वहां के मौसम की पूरी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप का नाम है कुंभ मेला वेदर सर्विस’.

साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने कुंभ मेले में मौसम की जानकारी के लिए इस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि कुंभ मेले के लिए खास ऐप लॉन्च किया गया है. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा, “मौसम संबंधी सूचना को प्रसारित करने के लिए KumbhMelaWeatherService नामक एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है. यह ऐप Temperature, Humidity, Rainfall और Winds के बारे में पूर्वानुमान और चेतावनियां जारी करेगा.”

0

इस ऐप के जरिए आप कुंभ मेले में मौसम की मौजूदा स्थिति और पूर्वानुमान की जानकारी ले सकते हैं. यह ऐप आपको अगले 3 दिनों तक के मौसम का हाल बताएगा.

इस ऐप को ठीक से चलाने के लिए प्रयागराज में चार अलग-अलग जगहों पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाए गए हैं. 5-10 किमी के दायरे में चारों दिशाओं में इन वेदर स्टेशनों को बनाया गया है, जो मौसम के बारे में सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध कराएंगे.

कुंभ मेले में बड़ी तादाद में श्रद्धालु और साधु-संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षाबलों को बड़ी तादाद में तैनात किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने इस बार कुंभ मेले में डिजिटल तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया है.

कुंभ में मंगलवार को पहला शाही स्नान होगा. ऐसी उम्मीद है कि पहले शाही स्नान में तकरीबन डेढ़ से दो करोड़ लोग डुबकी लगाएंगे.

विश्व विख्यात कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा. गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम वाला प्रयागराज शहर कुंभ के चार स्थानों में से एक है. कुंभ 2019 का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है. कुंभ 2019 को भव्य उत्सव बनाने के लिए यूपी सरकार ने तमाम इंतजाम किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×