प्रयागराज में कुंभ का परिसर 45 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. श्रद्धालुओं के रुकने के लिए संगम तट पर टेंट लगाए जा रहे हैं.
दिव्यांगजनों के लिए कुंभ मेले में टॉयलेट, विश्राम गृह का प्रबंधन किया गया है. इसके साथ ही उनके लिए वॉलंटियर्स/स्वयंसेवक की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला थाना, कपड़े बदलने के लिए कमरे और टॉयलेट बनाए गए हैं. उन्हें अलग बस की सुविधा भी दी जाएगी.
प्रयागराज कुंभ मेले में 48 मिल्क बूथ और 40 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ को साफ-सुथरा रखने के लिए प्लास्टिक की बजाय जूट बैग को बढ़ावा दे रही है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
1,22,0000 वर्ल्ड क्लास टॉयलेट को कुंभ के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है.
94 पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 5 लाख गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं.
कुंभ मेले के लिए एक अलग हेल्पलाइन नंबर 1920 भी निकाला गया है, जिस पर कुंभ मेले से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए कॉल किया जा सकता है.
रेल कुंभ सेवा 2019 नाम से एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है. इस ऐप में श्रद्धालु स्नान के महत्वपूर्ण दिन, मेले में रेलवे कैंप और रेलवे स्टेशनों की जानकारी पा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)