ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ 2019: श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हाइटेक हुआ प्रयागराज मेला

इस बार यूपी की योगी सरकार ने कुंभ को हर तरह से सफल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा सहारा लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. इस बार यूपी की योगी सरकार ने कुंभ को हर तरह से सफल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा सहारा लिया है. कुंभ रेल सेवा ऐप से लेकर फ्री वाई-फाई तक, इस बार प्रयागराज कुंभ मेला हाईटेक होने वाला है.

प्रयागराज में कुंभ का परिसर 45 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. श्रद्धालुओं के रुकने के लिए संगम तट पर टेंट लगाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिव्यांगजनों के लिए कुंभ मेले में टॉयलेट, विश्राम गृह का प्रबंधन किया गया है. इसके साथ ही उनके लिए वॉलंटियर्स/स्वयंसेवक की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला थाना, कपड़े बदलने के लिए कमरे और टॉयलेट बनाए गए हैं. उन्हें अलग बस की सुविधा भी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज कुंभ मेले में 48 मिल्क बूथ और 40 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ को साफ-सुथरा रखने के लिए प्लास्टिक की बजाय जूट बैग को बढ़ावा दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1,22,0000 वर्ल्ड क्लास टॉयलेट को कुंभ के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

94 पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 5 लाख गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ मेले के लिए एक अलग हेल्पलाइन नंबर 1920 भी निकाला गया है, जिस पर कुंभ मेले से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए कॉल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल कुंभ सेवा 2019 नाम से एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है. इस ऐप में श्रद्धालु स्नान के महत्वपूर्ण दिन, मेले में रेलवे कैंप और रेलवे स्टेशनों की जानकारी पा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×