ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुणाल कामरा का अवमानना नोटिस पर SC को जवाब- ‘जोक्स हकीकत नहीं’

कुणाल कामरा को पिछले साल 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट पर किए गए ट्वीट को लेकर अवमानना नोटिस जारी किया गया था.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट के अवमानना नोटिस पर अपना जवाब दिया है. कामरा ने अपने हलफनामे में कहा कि ट्वीट सुप्रीम कोर्ट में लोगों के विश्वास को कम करने के इरादे से नहीं किए गए थे, बल्कि कोर्ट का ध्यान जरूरी मुद्दों पर केंद्रित करने के लिए किए गए थे.

“मेरा मानना है कि जोक्स के लिए कोई बचाव नहीं होना चाहिए. जोक्स एक कॉमेडियन की धारणा पर आधारित होते हैं, जिसका इस्तेमाल वो दर्शकों को हंसाने के लिए करते हैं.”
कुणाल कामरा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामरा ने आगे कहा, “ये जोक्स हकीकत नहीं हैं और ऐसा होने का दावा नहीं करते हैं. ज्यादातर लोग ऐसे जोक्स पर प्रतिक्रिया भी नहीं देते, जिन पर उन्हें हंसी नहीं आती. वो उन्हें वैसे ही नजर अंदाज करते हैं, जैसे हमारे नेता अपने आलोचकों को.”

सुप्रीम कोर्ट को लेकर किए थे ट्वीट

कुणाल कामरा को पिछले साल 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट पर किए गए ट्वीट को लेकर अवमानना नोटिस जारी किया गया था. जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की बेंच ने कामरा को नोटिस जारी किया था.

कामरा ने सुप्रीम कोर्ट को भगवा झंडे में दिखाना, “सुप्रीम कोर्ट इस देश का सबसे सुप्रीम जोक है”, जैसे ट्वीट्स किए थे, जिसके बाद अटॉर्नी जनरल ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी थी.

अपने हलफनामे में कुणाल कामरा ने कहा, “न्यायपालिका में जनता का विश्वास संस्थान के काम पर स्थापित होता है, न कि किसी आलोचना या टिप्पणी पर.”

लोकतंत्र में कोई संस्थान आलोचना से परे नहीं- कामरा

कामरा ने आगे कहा कि लोकतंत्र में कोई भी संस्थान, कोर्ट भी आलोचना से परे नहीं है. हलफनामे में कामरा ने कहा, “ये मानना कि लोकतंत्र में सत्ता का कोई भी संस्थान आलोचना से परे है, ये तर्कहीन और अलोकतांत्रिक है.” उन्होंने कहा कि उनकी व्यंग्य के तरीके का उद्देश्य अपमान करना नहीं था, बल्कि “उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना था, जो मेरे हिसाब से हमारे लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं, और जिन्हें सार्वजनिक तौर पर विद्वान लोगों द्वारा भी उठाया गया है.”

कामरा ने अपने हलफनामे में कॉमेडियन मुनवव्वर फारुकी का भी जिक्र किया, जिन्हें धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कामरा ने कहा कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है, जिसके कारण बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है.

आखिर में कुणाल कामरा ने कश्मीर में इंटरनेट बैन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर कोर्ट का ये मानना है कि मैंने लाइन क्रॉस की है और वो हमेशा के लिए मेरा इंटरनेट बंद कर देना चाहता है, तो मैं भी अपने कश्मीरी दोस्तों की तरह हर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टकार्ड लिखूंगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×