ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामरा ने शेयर किया ‘एयरपोर्ट लुक’, कई एयरलाइंस ने लगाया है बैन

कामरा ने चुटीले अंदाज में अपना ‘एयरपोर्ट लुक’ शेयर किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार एयरलाइंस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर बैन लगा रखा है और अब कामरा ने चुटीले अंदाज में अपना 'एयरपोर्ट लुक' शेयर किया है. कामरा ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो पूरा प्रोसेस फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने एयर विस्तारा को 'बैन नहीं' लगाने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो फ्लाइट में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष कर वीडियो बनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर इंडिगो, एयरइंडिया,स्पाइसजेट, गो एयर ने कुणाल कामरा पर बैन लगा रखा है. कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे थे. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा था कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.

फ्लाइट के पायलट ने भी बैन पर उठाए थे सवाल

जिस फ्लाइट में अर्णब - कामरा का ये विवाद हुआ था, उस फ्लाइट के पायलट ने भी बैन पर सवाल उठाए हैं. पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट से पूछा है कि कॉमेडियन पर बैन लगाने से पहले उनसे क्यों बात नहीं की गई. इंडिगो को भेजे अपने ईमेल में पायलट ने कहा था कि कुणाल कामरा का बर्ताव गलत था, लेकिन वो उपद्रवी पैसेंजर के लेवल 1 के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं. पायलट ने कहा था कि फ्लाइट में इससे पहले ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो कामरा के बर्ताव से ज्यादा गलत थीं, लेकिन उन्हें 'उपद्रवी' नहीं बताया गया.

इस पूरे मामले पर कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस के बैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है. कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को अपने सस्पेंशन के खिलाफ एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें पच्चीस लाख के मुआवजे की मांग भी की गई है. उन्होंने इंडिगो से अपने सस्पेंस को तुरंत खत्म करने को भी कहा है.

सेलिब्रिटी पत्रकार अरनब गोस्वामी से प्लेन में सवाल जवाब के मामले में कई एयरलाइंस से प्रतिबंध का सामना कर रहे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×