ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टिविस्ट शिव कुमार को सभी 3 मामलों में हरियाणा कोर्ट से जमानत

26 फरवरी को शिवकुमार की साथी नवदीप कौर को मिली थी सभी 3 केसों में जमानत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रम अधिकार एक्टिविस्ट शिव कुमार को जमानत मिल गई है. सोनीपत कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज सभी 3 मामलों में जमानत दी है. शिव कुमार के वकील ने द क्विंट से इस बात की पुष्टि की. इससे पहले शिव कुमार की साथी और मजदूर अधिकार संगठन की अध्यक्ष नवदीप कौर को धमकी से जुड़े दो मामलों में जमानत मिल चुकी है. ये केस 28 दिसंबर और 12 जनवरी से संबंधित हैं.

26 फरवरी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नवदीप कौर को उनके तीसरे केस में जमानत दे दी थी और इसके बाद उन्हें करनाल जेल से रिहा कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडिकल रिपोर्ट में शिव कुमार के साथ मारपीट का जिक्र

इससे पहले पुलिस हिरासत में शिव कुमार को प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई थी. मेडिकल परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई थी कि पुलिस कस्टडी में शिव कुमार को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था. इस मेडिकल रिपोर्ट को पंजाब गर्वंमेंट मेडिकल कॉलेज ने 24 फरवरी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सबमिट कर दिया गया था. शिवक कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कई निशान और दो फ्रेक्चर होने का जिक्र था.

24 वर्षीय श्रम अधिकार एक्टिविस्ट शिव कुमार को हरियाणा पुलिस ने 16 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. शिव कुमार की गिरफ्तारी नवदीप कौर की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×