ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ladakh में भीषण हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 9 जवानों की मौत-1 घायल

Ladakh Accident: ये हादसा शनिवार शाम पौने छह से 6 बजे के बीच हुआ. मौके पर राहत-बचाव का काम जारी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लद्दाख (Ladakh) में शनिवार, 19 अगस्त को एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें भारतीय सेना के 9 जवानों की मौत हो गई है और एक जवान घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसा क्यारी शहर से 7 किमी की दूरी पर हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने बताया कि जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिर गई और भारतीय सेना के 9 जवानों की मौत हो गई है. जवानों की गाड़ी कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी शहर की ओर बढ़ रही थी.

हादसे की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि, एक एएलएस वाहन (ट्रक) लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था. शनिवार शाम लगभग 5:45 से 6:00 बजे के बीच क्यारी से 7 किलोमीटर पहले खाई में गिर गया. ट्रक में 10 जवान सवार थे, जिनमें से नौ की मौत हो गई और एक घायल है. घायल जवान का इलाज अस्पताल में जारी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

घटना पर दुःख जताते हुए राहुल गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, "लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं."

कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने भी एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, "लेह में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखदाई है. हमारे बहादुर जवानों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे. वीर जवानों के शोक संतप्त परिवार एवं परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। इस दुःख की धड़ी में पूरा देश आपके साथ है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×