ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए कौन हैं आर्मी परेड को लीड कर इतिहास रचने वाली भावना कस्तूरी 

पहली बार देश की कोई महिला ऑफिसर सेना दिवस पर आर्मी परेड को लीड करने वाली हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना में अब वो होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ था. पहली बार देश की कोई महिला ऑफिसर सेना दिवस पर आर्मी परेड को लीड करने वाली हैं. लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर यह कीर्तिमान कायम करेंगी.

इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए देश के लोग काफी उत्साहित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं भावना कस्तूरी

भावना कस्तूरी को भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा एनसीसी से मिला. सेना में ऑफिसर बनने से पहले कस्तूरी नेशनल कैडेट कॉर्प्स का हिस्सा थीं. इसके बाद उन्होंने एनसीसी के जरिए ही आर्मी का स्पेशल एंट्री एग्जाम पास किया और साल 2015 में भारतीय सेना का हिस्सा बनीं.

कई महीनों से रिहर्सल

लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी को यह मौका मिलने के बाद उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं. उन्होंने बताया कि सेना दिवस के दिन आर्मी परेड को लीड करने के लिए वो कई महीनों से प्रैक्टिस कर रही हैं. बेंगलुरु सेंटर में अपने साथियों के सात भावना कस्तूरी लगभग एक साल से परेड की रिहर्सल में जुटी हैं.

लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि कई लेडी ऑफिसर सेलेक्शन में आई थीं, लेकिन परेड को लीड करने के लिए अंत में मुझे चुना गया. उन्होंने कहा कि आर्मी में क्रांति हो रही है और महिला ऑफिसर की स्वीकार्यता बढ़ी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

144 जवानों को करेंगी लीड

लेफ्टिनेंट कस्तूरी आर्मी सर्विस कॉर्प्स की टुकड़ी को लीड करती हुई नजर आएंगी. इस टुकड़ी में कुल 144 जवान शामिल होंगे. सेना की यह टुकड़ी आर्मी सर्विस कोर 23 साल के बाद पहली बार आर्मी डे परेड में हिस्सा ले रही है. जब यह टुकड़ी परेड मैदान पर उतरेगी तो आर्मी चीफ बिपिन रावत सैल्यूट लेने के लिए मंच पर मौजूद रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×