ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी:कार-स्कूटी का एक्सीडेंट देख रही भीड़ पर चढ़ा ट्रक-6 की मौत,15 घायल

Lakhimpur Accident: पहले हुई थी कार और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर, जुटी भीड़ पर चढ़ा ट्रक और पलटा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Accident) में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शनिवार की देर शाम भीषण हादसा हो गया. कार और स्कूटी में हुई टक्कर के बाद जमा भीड़ को रोंदते हुए एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे जाकर पलट गया.

हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा है. एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा

हादसा देर शाम करीब 8:00 बजे हुआ. पीलीभीत बस्ती हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द के पास एक कार और स्कूटी में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. चीख पुकार मचने और तेज धमाके की आवाज सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और कुछ लोग जहां बचाव और राहत कार्य में जुट गए. वहीं तमाम लोगों की भीड़ सड़क पर लगी हुई थी.

इसी बीच बहराइच की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही कार को टक्कर मारकर वह भीड़ को रोंदते हुए कुछ दूर आगे जाकर हाईवे के किनारे पलट गया.

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. कई लोग ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायल मोईन खां निवासी पनगी खुर्द, मोहित कुमार निवासी पनगी खुर्द, अर्चना वर्मा निवासी पनगी खुर्द (मृतक करूणेश की पत्नी)

जगतपाल निवासी कीरतपुर समेत सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा है.

हादसा काफी दुखद है. छह लोगों की मौत हुई है. 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. संभवता ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है. हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी.
गणेश प्रसाद साहा, एसपी

तीन महीने पहले भी हुआ था भयानक हादसा

जिले में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन महीने पहले ट्रक और मिनी बस में हुई भीषण भिड़ंत में 11 लोगों की मौत को अभी लोग भुला भी नहीं पाए थे की शनिवार को एक बार फिर पीलीभीत बस्ती हाईवे खून से लाल हो गया.

जिले में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. यातायात पुलिस और एआरटीओ सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. जागरूकता अभियान में लाखों रुपए बहाए जा रहे हैं. इसके बाद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

तीन महीने पहले बहराइच के मिहिनपुरवा से सवारिया भरकर लखनऊ जा रही निजी मिनी डग्गामार बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई थी. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

पढ़ें ये भी: देश ने अंग्रेजी राज में देखा था अदालतों को सरकारी दबाव से दूर न रखने का अंजाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×