ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी-गिरफ्तारी के लिए लखीमपुर में होगा आंदोलन: SKM

लखीमपुर खीरी में अजय मिश्र के बेटे पर कार से किसानों को कुचलने का आरोप है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 21 जनवरी से लखीमपुर खीरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस आंदोलन की मुख्य मांग गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और उनकी गिरफ्तारी होगी.

इसके अलावा एसकेएम ने 'किसानों को दिए गए वायदों से सरकार के मुकरने के खिलाफ' 21 जनवरी को राष्ट्रीय ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने की भी तैयारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसकेएम ने अपने बयान में कहा,

किसानों के साथ इस विश्वासघात का विरोध करने के लिए एसकेएम ने फैसला किया है कि 21 जनवरी को देशभर में विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार 21 जनवरी से पहले हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करती है, तो हम उत्तर प्रदेश के हर गांव में जाकर लोगों को उनकी किसान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे.

पंजाब चुनाव लड़ने वाले कृषि निकायों पर, एसकेएम ने कहा कि कोई भी नेता जो चुनाव में भाग लेता है या किसी राजनीतिक दल का हिस्सा है, वह मोर्चा का हिस्सा नहीं हो सकता.

किसान नेताओं दर्शन पाल, हन्नान मोल्ला, योगेंद्र यादव और जोगिंदर सिंह उगराहन सहित अन्य ने एक बयान में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इन विधानसभा चुनावों के बाद अप्रैल में इस फैसले की समीक्षा की जाएगी.
0

गौरतलब है कि अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी है, जिसमें आठ लोग मारे गए थे.

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में अजय मिश्रा के बेटे की एसयूवी से किसानों को कुचला गया था. इस दौरान चार किसानों और एक पत्रकार की मौत हुई थी. इस मामले में गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा 9 अक्टूबर 2021 से जेल में हैं.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश ताकैत ने कृषि संघों की एक बैठक के बाद कहा कि अगर सरकार टेनी को हटाने की हमारी मांग को स्वीकार करने में विफल रहती है, तो हम 21 जनवरी से लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या वाली जगह पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने एक बयान में कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए इस मामले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की बेशर्म असंवेदनशीलता और टेनी को हटाने में सरकार की विफलता के विरोध में स्थायी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×