ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर हिंसा: आखिर यूपी पुलिस ने मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष को भेजा समन

Lakhimpur Kheri | आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अगर आशीष पूछताछ के लिया नहीं आता है तो कोर्ट जाएंगे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा में भारी आलोचना के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई है. यूपी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए समन भेजने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री की कार से कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के कुचले जाने और आठ लोगों की मौत के 4 दिन बाद यूपी पुलिस का यह एक्शन सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र का अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी आशीष के करीबी सहयोगी हैं और अभी और छापेमारी की जा रही है.

लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने आशीष की गिरफ्तारी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "मुख्य आरोपी को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं" . उन्होंने कहा कि अगर समन के बुलावे पर आशीष नहीं आता है तो वो यूपी पुलिस कोर्ट का रुख करेगी.

फायरिंग से घायल होने की पुष्टि नहीं- यूपी पुलिस 

लखीमपुर खीरी हिंसा जांच पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फायरिंग से या किसी हथियार से घायल होने की घटनाओं की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए हमें अन्य सबूतों के साथ आगे बढ़ना होगा जो हमें दिए गए हैं.

लक्ष्मी सिंह ने मीडिया को बताया कि लवकुश राणा और आशीष पांडे ने पूछताछ में 3 लोगों का नाम लिया था जिनकी गिरफ्तारी होनी थी. लेकिन तीनों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक दिन के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा कि मामले के संबंध में अब तक कितनी गिरफ्तारियां की गई हैं. इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों को हिरासत में लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×