ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर हिंसा: सुमित जायसवाल समेत कार सवार चार आरोपी गिरफ्तार, रिवॉल्वर भी बरामद

किसानों को कुचलती हुई महिंद्रा थार के साथ आरोपी सुमित जायसवाल का वीडियो हुआ था वायरल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में किसानों को कुचलने के मामले में अब पुलिस ने कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने सुमित जायसवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. सुमित वही शख्स है, जिसका वीडियो थार के साथ-साथ भागते हुए वायरल हुआ था. ये वही थार थी, जिसने सबसे पहले किसानों के जत्थे को कुचला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिस्तौल भी हुई बरामद

इसके अलावा यूपी क्राइम ब्रांच ने अंकित दास के दोस्त नन्दन सिंह, सत्यप्रकाश और स्कॉर्पियो चालक शिशुपाल को भी दबोच लिया. सत्यप्रकाश से पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस पिछले कई दिनों से इन आरोपियों की तलाश में थी.

0

बताया गया है कि फिलहाल यूपी पुलिस की एसआईटी इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्यवाही होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं, किसानों का प्रदर्शन

बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने किसानों और पीड़ित परिवार की मांग पर पहले कोई एक्शन नहीं लिया. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यूपी पुलिस इस मामले में एक्शन ले रही है. साथ ही विपक्ष के दवाब और सुप्रीम कोर्ट के कड़े सवालों के बाद ही मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र को गिरफ्तार किया गया था. केंद्रीय मंत्री के बेटे पर आरोप है कि उसी के कहने पर किसानों को कुचला गया.

तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी तो हो रही है, लेकिन अब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को हटाया नहीं गया है. पीड़ित परिवारों और विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुर्सी पर बैठे हैं, तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. इसके लिए किसानों ने प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं. किसानों की मांग है कि बीजेपी तुरंत अजय मिश्र को पद से हटाए और उनसे इस्तीफा मांगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×