ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरोध प्रदर्शन,किसानों की मौत से आगजनी तक...लखीमपुर खीरी में क्या हुआ?

Lakhimpur Khiri:डिप्टी सीएम केशव मौर्य के दौरे के पहले बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच भिड़ंत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Khiri) से जमकर बवाल और हिंसा की खबर आई है. किसानों ने रविवार, 3 अक्टूबर को दावा किया कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलने से 5 किसानों की कथित तौर पर मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंसा के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, यूपी पुलिस के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

विरोध से मौत तक, लखीमपुर खीरी में क्या हुआ ?

रविवार को उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम था. लखीमपुर-खीरी में केशव प्रसाद मौर्य को कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. इस कार्यक्रम के बाद मौर्य को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर रवाना होना था.

इसकी खबर मिलने पर रविवार, 3 अक्टूबर को हजारों किसानों तिकुनियां पहुंच गए और वहां के महाराजा अग्रसेन ग्राउंड में बने हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया. इसी हेलिपैड पर डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था और वो वहां से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के गांव की ओर कूच करते.

लेकिन किसानों के बढ़ते विरोध-प्रदर्शन की खबर पर रविवार की सुबह डिप्टी सीएम ने अपना कार्यक्रम बदल लिया और सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से बाई रोड दोपहर 12 बजे लखीमपुर पहुंचे.

खबर है कि लखीमपुर खीरी में गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की आंदोलनरत किसानों के साथ भिड़ंत हो गई.

Lakhimpur Khiri:डिप्टी सीएम केशव मौर्य के दौरे के पहले बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच भिड़ंत

संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि इसी दौरान आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलने से दो किसानों की मौत हो गई है.घटना के बाद मौके पर मौजूद दर्जनों किसानों ने कुचलने वाली दोनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार घटना में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×