मैं न्याय की मांग करता हूं, दोषियों को फांसी दी जाए
ये मांग है लखीमपुर खेरी की दो नाबालिग लड़कियों के पिता की, जिनकी दो बेटियां अब इस दुनिया में नहीं है. उनकी दर्दनाक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. 14 सितंबर को दोनों लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी मिली थी.
बता दें कि लड़कियों की मां ने ये भी दावा किया था कि लड़कियों के शव उन्हें नहीं दिखाए गए थे. और मेरी अनुमति के बिना पोस्टमॉर्टम किया गया.
हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम घरवालों की मौजूदगी में किया गया. गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा था कि दोनों बहनों की मौत दम घुटने से हुई. पुलिस ने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई है कि नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई.
शिकायत में क्या कहा गया?
पीड़िता की मां ने बुधवार देर रात निघासन कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है. उसने आरोप लगाया था कि मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसके पड़ोसी छोटू के साथ मिलकर उसके घर पर हमला किया और उसकी बेटियों का अपहरण कर लिया.
जब उसने विरोध किया, तो उनमें से एक ने उसे लात मारी और लड़कियों को मोटरसाइकिल पर गांव के बाहर खेतों की ओर ले गया, बाद में लड़कियों का शव अपने गांव से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला.
जब मुझे होश आया तो मेरी बेटियां वहां नहीं थीं, मैं मदद के लिए हुए गांव के चारों ओर दौड़ रही थी. मुझे शाम करीब 5 बजे गन्ने के खेत के पास उनके शव मिले. उनका शव दुपट्टे से बंधा पेड़ से लटका था.
लड़कियों की मां ने बताया बड़ी लड़की स्कूल छोड़ चुकी थी और पैसे कमाने के लिए कपड़े सिलाई का काम करती थी और उसकी छोटी नौकरी करना चाहती. महिला का आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही थी. महिला का कहना है कि आरोपी जो लालपुर का रहने वाला है वो उसके घर रोजाना आता था.
लड़कियों की उम्र 15 साल और 17 साल बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. पुलिस के मुताबिक, छोटू नाम के एक लड़के ने दोनों लड़कियों की जान पहचान सोहेल और जुनैद नाम के लड़कों से करवाई थी.
6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन पर पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)