ADVERTISEMENTREMOVE AD

आडवाणी की RSS को नसीहत, संगठन में हों ज्यादा महिलाएं

आडवाणी ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि कराची, भारत का हिस्सा नहीं है और कहा कि सिंध के बिना भारत अधूरा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सलाह दी कि वह अधिक संख्या में महिलाओं को शामिल करें. उन्होंने कहा कि अभी भी महिलाएं हैं, लेकिन कम हैं. ‘प्रजापिता ब्रह्मकुमारी' संगठन की तारीफ करते हुए आडवाणी ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग और आरएसएस इसका अनुसरण करें, क्योंकि इस संगठन ने महिलाओं को प्रमुख पद दे रखे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस से जुड़े रहे आडवाणी ने कहा,

मैंने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के अलावा ऐसा केई संगठन नहीं देखा है, जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से महिलाएं करती हैं. यह अद्भुत है.

सिंध के बिना भारत अधूरा

आडवाणी ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि कराची, भारत का हिस्सा नहीं है और कहा कि सिंध के बिना भारत अधूरा है. आडवाणी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था.

कभी कभी मैं महसूस करता हूं कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रहे. मैं बचपन के दिनों में सिंध में आरएसएस में काफी सक्रिय था. मेरा मानना है कि सिंध के बिना भारत अधूरा है.
लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी नेता

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पिताश्री ब्रह्मा के 48वें अधिरोहण समारोह में आडवाणी ने ये बातें कहीं.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×