राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पैदा हुए हालात पर अपने अंदाज में सोमवार को कहा कि 'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर...'
चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर काव्यात्मक लहजे में लिखा गया,
“बैठे-बैठे, घर के अंदर, बनो जादूगर, मारो मंत्र, खोजो तंत्र, यही है यंत्र, सबसे पवित्र, लगा सर्वत्र, अपनी मौत, मरेगा कोरोना, बात हमारी, रख लो लिख कर.”
उन्होंने लोगों से कहा है कि आप सभी से प्रार्थना है कि अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें. लालू ने लिखा, "सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर." बता दें कि लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
तेजस्वी ने बोला नीतीश पर हमला
लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि, खाना और राशन जरूरतमंदों, गरीबों और कमजोर लोगों को नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बिहार में इस वायरस से कम से कम 64 लोग संक्रमित हो चुके हैं. यादव ने मीलों पैदल चलकर आए बिहार के हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे नहीं आने को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि जब प्रवासी श्रमिकों को मदद की जरूरत थी तब नीतीश सरकार कहीं दिखाई नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवनों, स्कूलों या सामुदायिक केंद्रों जैसे पृथक-वास केंद्रों में कोई सुविधा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)