ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब रीजन में भारत-पाक बॉर्डर पर लगेगी लेजर फैंसिंग: BSF

महज पंजाब रीजन में ही 60 जगहें ऐसी हैं, जहां नदियां इंटरनेशनल बॉर्डर को काटती हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, पठानकोट हमले से सबक लेते हुए सीमा सुरक्षा बल ने इंटरनेशनल इंडो-पाक बॉर्डर पर लेजर फैंसिंग लगाने का फैसला किया है.

सूत्रों से मिली खबर को मानें, तो 2000 किलोमीटर में फैले इंटरनेशनल इंडो-पाक बॉर्डर का 553 किलोमीटर लंबा हिस्सा पंजाब रीजन में पड़ता है, जिसमें मैदानी इलाके से लेकर नदियों का भी कुछ हिस्सा शामिल है.

इस वक्त हमारा पूरा ध्यान सीमा पार से भारत में आ रहे घुसपैठियों पर है. यह ड्रग माफिया से ज्यादा खतरनाक है, इसलिए इस समस्या का हल निकालने के लिए हमने टेक्नोलॉजी और मैन पावर को बढ़ाने का फैसला किया है.

वरिष्ठ अधिकारी, बीएसएफ

लेजर फैंसिंग का बजट पास

इस बात का हालांकि अभी तक सही-सही जवाब नहीं मिल पाया है कि पठानकोट हमले के अपराधी भारतीय सीमा में कहां से घुसे थे. फिर भी बीएसएफ की लिस्ट में आतंकियों का नदियों के रास्ते भारतीय सीमा में एंट्री लेने का शक सबसे मजबूत है.

गौरतलब है कि महज पंजाब रीजन में ही 60 जगहें ऐसी हैं, जहां नदियां इंटरनेशनल बॉर्डर को काटती हैं.

इंटरनेशनल इंडो-पाक बॉर्डर पर लेजर फैंसिंग लगाने के लिए सरकार ने बजट एप्रूव कर दिया है. कुछ जगहों पर फैंसिंग का काम भी शुरू हो चुका है.

जम्मू सेक्टर में हमारे पास पहले से ही लेजर फैंसिंग मौजूद है. पहले जम्मू वाला रूट सीमा पार से आ रहे आतंकियों के लिए पसंदीदा होता था. अब पंजाब को घुसपैठ के लिए चुना जा रहा है. पठानकोट हमले के बाद इस फैंसिंग पर तेजी से काम किया जा रहा है.

वरिष्ठ अधिकारी, बीएसएफ

नई स्मार्ट लेजर फैंसिंग से 3-4 टीयर का प्रोटेक्शन मिलता है, जिससे पार होना आतंकियों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल होता है.

जवानों की निगरानी बढ़ा दी गई है

जवानों की संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. सेना और बीएसएफ के जवानों में बढ़ता करप्शन भी वरिष्ठ अधिकारियों के सिर का दर्द बन गया है. इस स्थिति से निपटने के लिए बीएसएफ ने जवानों की निगरानी बढ़ा दी है.

अब ड्यूटी के वक्त जवान को सेलफोन रखने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा किसी भी किस्म के करप्शन में संलिप्त पाए जाने पर जवानों के लिए सजा को सख्त कर दिया गया है.

कोई भी कदम फुलप्रूफ नहीं होता. ऐसा कुछ करना, जिससे कोई भी करप्शन में शामिल नहीं हो और रातों-रात इस समस्या से पार पा ली जाए, ऐसा बहुत मुश्किल है. पर फिर भी हम अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं.

वरिष्ठ अधिकारी, बीएसएफ

ड्रग तस्कर वाकई एक बड़ा चैलेंज हैं

बीएसएफ का दावा है कि साल 2015 में उसने तकरीबन 350 किलो ड्रग बरामद किए. सभी मामले इंडो-पाक बॉर्डर के काफी करीब दर्ज किए गए.

लेकिन इन सबके बाद जो सबसे बड़ा सवाल उठता है, वो यह कि ये सभी कोशिशें कैसे प्रभावशाली साबित होंगी, जब तक उन्हें सही ढंग से अपनाया नहीं जाता, क्योंकि पठानकोट हमले के टाइम भी थर्मल इमेज खींचने वाले सीसीटीवी कैमरे बॉर्डर पर लगे हुए थे, पर सभी कैमरे बंद पड़े थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×