पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित एक आतंकवादी को 4 जनवरी की सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है. हाजिन के वहाब पारे मोहल्ले का रहने वाला आतंकी निसार अहमद डार (23) पिछले कुछ सालों से सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की डायरी में आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था. वह सुरक्षाबलों की वॉन्टेड लिस्ट में था.
डार को जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के अंतर्गत दो बार 2016 और 2017 में गिरफ्तार किया गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "डार उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष आतंकवादी सलीम पारे का सहयोगी है और इससे पहले 12 नवंबर, 2019 को कुलन गांदरबल में एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था, जिसमें लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था."
एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने 4 जनवरी को बताया, "एक विश्वस्त सूचना मिली थी कि एक वॉन्टेड और खूंखार आतंकी श्रीनगर में कहीं छिपा है और सुरक्षाबल की कुछ इकाइयों पर हमले की योजना बना रहा है. श्रीनगर पुलिस ने स्थानीय सुरक्षाबलों के साथ कल रात एक अभियान चलाया, जिसमें आतंकवादी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया." उन्होंने कहा कि डार से पूछताछ चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)