ADVERTISEMENTREMOVE AD

लश्कर का वॉन्टेड आतंकी निसार अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार

निसार अहमद डार सुरक्षाबलों की वॉन्टेड लिस्ट में था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित एक आतंकवादी को 4 जनवरी की सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है. हाजिन के वहाब पारे मोहल्ले का रहने वाला आतंकी निसार अहमद डार (23) पिछले कुछ सालों से सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की डायरी में आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था. वह सुरक्षाबलों की वॉन्टेड लिस्ट में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डार को जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के अंतर्गत दो बार 2016 और 2017 में गिरफ्तार किया गया था. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "डार उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष आतंकवादी सलीम पारे का सहयोगी है और इससे पहले 12 नवंबर, 2019 को कुलन गांदरबल में एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था, जिसमें लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था."

एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने 4 जनवरी को बताया, "एक विश्वस्त सूचना मिली थी कि एक वॉन्टेड और खूंखार आतंकी श्रीनगर में कहीं छिपा है और सुरक्षाबल की कुछ इकाइयों पर हमले की योजना बना रहा है. श्रीनगर पुलिस ने स्थानीय सुरक्षाबलों के साथ कल रात एक अभियान चलाया, जिसमें आतंकवादी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया." उन्होंने कहा कि डार से पूछताछ चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×