पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. जीवन के अंतिम दिनों में भी सुषमा स्वराज अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं.
सुषमा स्वराज ने अपने निधन से कुछ वक्त पहले आर्टिकल 370 पर सरकार के फैसले को लेकर एक ट्वीट किया था. अपने आखिरी ट्वीट में सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी को आर्टिकल 370 पर फैसला लेने के लिए बधाई दी थी.
मंगलवार, 6 अगस्त को सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया -
“प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.”
मंगलवार देर रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा स्वराज को मंगलवार देर शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि सुषमा स्वराज का लंबे अरसे से स्वास्थ्य खराब चल रहा था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था.
ये भी पढ़ें - बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)