ADVERTISEMENTREMOVE AD

चूरू: इंस्पेक्टर की खुदकुशी के महज 15 माह बाद बेटे की भी आत्महत्या से मौत

22 मई को विष्णु दत्त बिश्नोई की मौत भी कमरे में खुदकुशी की वजह से हुई थी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीकानेर के चूरू के राजगढ़ थाने के अधिकारी रहे दिवंगत पुलिस निरीक्षक विष्णु दत्त बिश्नोई की मौत के सवा साल के बाद उनके 15 साल के बेटे लक्की बिश्नोई की खुदकुशी से मौत हो गई है. खुदकुशी की घटना जेएनवीसी कॉलोनी स्थित आवास में हुई है.

पिछले साल 23 मई को राजगढ़ थाना अधिकारी रहते हुए आवास में विष्णुदत्त की भी खुदकुशी की वजह मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि शाम को विष्णुदत्त के बेटे लक्की ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है. अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है, इसलिए इस घटना को विष्णुदत्त के केस से जोड़कर देखा जा रहा है.

0

बता दें कि कि 2020, 22 मई को विष्णु दत्त बिश्नोई की मौत भी कमरे में खुदकुशी की वजह से हुई थी. उन्होंने दो सुसाइड नोट छोड़े थे, जिसके बाद कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर भी कई आरोप लगे थे. इस मामले में अभी CBI जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×