बीकानेर के चूरू के राजगढ़ थाने के अधिकारी रहे दिवंगत पुलिस निरीक्षक विष्णु दत्त बिश्नोई की मौत के सवा साल के बाद उनके 15 साल के बेटे लक्की बिश्नोई की खुदकुशी से मौत हो गई है. खुदकुशी की घटना जेएनवीसी कॉलोनी स्थित आवास में हुई है.
पिछले साल 23 मई को राजगढ़ थाना अधिकारी रहते हुए आवास में विष्णुदत्त की भी खुदकुशी की वजह मौत हो गई थी.
स्थानीय थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि शाम को विष्णुदत्त के बेटे लक्की ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है. अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है, इसलिए इस घटना को विष्णुदत्त के केस से जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें कि कि 2020, 22 मई को विष्णु दत्त बिश्नोई की मौत भी कमरे में खुदकुशी की वजह से हुई थी. उन्होंने दो सुसाइड नोट छोड़े थे, जिसके बाद कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर भी कई आरोप लगे थे. इस मामले में अभी CBI जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)