तीन तलाक पर संसद में आज पेश हो सकता है बिल
ट्रिपल तलाक को गैर जमानती अपराध बनाने के लिए केंद्र सरकार गुरुवार को लोकसभा में विधेयक पेश कर सकती है. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने तीन साल की जेल वाले इस प्रावधान को विधेयक बनाने की मंजूरी दे दी थी. बिल के मुताबिक, एक बार में ट्रिपल तलाक देना अवैध माना जाएगा. केंद्र ने इस बिल को पास कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
बुधवार को सरकार ने कहा था कि एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) के खिलाफ विधेयक तैयार करने में मुस्लिम संगठनों से कोई बातचीत नहीं की गई. सरकार का कहना था कि ये मुद्दा लैंगिक न्याय और लैंगिंक समानता और महिलाओं की गरिमा की मानवीय अवधारणा से जुड़ा हुआ है, जिसमें आस्था और धर्म का कोई संबंध नहीं है.
गुजरात में रूपाणी और नितिन पटेल का अपने पद पर बने रहने की उम्मीद
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता में बने रहने के बाद विजय रूपाणी और नितिन पटेल का गुजरात के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहने की उम्मीद है. लेकिन कुछ दूसरें बड़े नेताओं की भी टॉप पर नजर बनाए रखने की बात कही जा रही है. बीजेपी में रूपाणी और पटेल को 2019 के आम चुनाव तक पदों पर बनाए रखने की संभावना दिख रही है.
रूपाणी पार्टी में एक बड़ा चेहरा है और बीजेपी ने उनके गृह जनपद में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बार-बार 150 सीटों पर जीत के दावों के बाद भी सीटों की संख्या 100 तक नहीं पहुंचने से रूपाणी और पटेल के खिलाफ शिकायतें भी हैं.
गुजरात का मुख्यमंत्री पद चाहने वालों में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला हैं, जिनकी पाटीदार समाज में अच्छी पकड़ है. दूसरे नामों में पाटीदार समाज से मनसुख मंडाविया और राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी शामिल हैं.
(इनपुट IANS से)
RBI रोक रहा है 2000 रुपए के नोटों की सप्लाई: SBI रिपोर्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आठ दिसंबर तक 2000 रुपये के कुल 15,78,700 करोड़ रुपये की नकदी छापी थी, लेकिन उसमें से 2,46,300 करोड़ रुपये की नकदी बाजार में जारी ही नहीं की गई. एसबीआई ने बुधवार को ये जानकारी दी. सरकार और आरबीआई के आंकड़ों के आधार पर एसबीआई ने कहा, "पिछले साल की गई नोटबंदी के बाद इस साल आठ दिसंबर तक 2.46 करोड़ रुपये के बड़े नोट बाजार में भेजे ही नहीं गए."
एसबीआई की मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) सौम्य कांति घोष ने एसबीआई इकोफ्लैश रिपोर्ट में कहा, "वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में जानकारी दी थी कि आरबीआई ने आठ दिसंबर तक 500 रुपये के कुल 1695.7 करोड़ नोट और 2,000 रुपये के कुल 365.4 करोड़ नोट छापे थे. इन नोटों का कुल मूल्य 15,787 अरब है."
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 में मार्च तक छोटी कीमत के कुल 3,50,100 करोड़ नोट प्रचलन में थे. एसबीआई ने कहा, "इसका मतलब ये है कि आरबीआई ने 2,463 अरब के 2000 रुपये के नोट बाजार में भेजे ही नहीं."
‘9 फरवरी को 'पद्मावती' रिलीज हुई, तो चक्का जाम करेंगे’
फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने ऐलान किया है कि अगर 'पद्मावती' फिल्म को रिलीज किया गया तो करणी सेना दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम कर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि 'पद्मावती' को सरकार रिलीज न करे. इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.
लोकेंद्र सिंह कालवी ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को चांदी का जूता मारने की बात कही और सरकार से प्री सेंसर बोर्ड को बनाए जाने की मांग की. कालवी ने बताया कि एक दिसंबर को रिलीज टलने के बाद अब इस फिल्म को नौ फरवरी को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस फिल्म को रिलीज किया गया, तो दिल्ली-एनसीआर में करणी सेना वाहनों का चक्का जाम कर देगी.
T20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से हराया
टीम इंडिया ने श्रीलंका को सीरीज के पहले टी-20 मैच में 93 रन से हरा दिया. कटक में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मेहमान टीम इस बड़े स्कोर का दबाव नहीं झेल सकी और 16 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने 61 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 39 और मनीष पांडे ने 32 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई टीम इस मैच में ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारत के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चहल ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)