ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Latest News | कश्मीर में आतंकवादियों के 10 सहयोगी गिरफ्तार

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सोमवार को अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि एक संवाद समिति और एक निजी समाचार चैनल के लिए काम करने वाले नूर अल हसन की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका कैमरामैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह ‘‘निशाना बनाकर की गई हत्या है.'' हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है. खैबर-पख्तूनख्वा पत्रकार संघ ने हमले की निंदा की है. इस साल अशांत प्रांत में पांच पत्रकार मारे जा चुके हैं.

8:46 PM , 03 Dec

कश्मीर में आतंकवादियों के 10 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को पुलिस ने दो आतंकी गिरोहों का भंडाफोड़ किया और आतंकियों के 10 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों के 10 सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकी गिरोहों का भंडाफोड़ कर दिया गया."

पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:41 PM , 03 Dec

दिल्ली में 10 दिसंबर को मिलेंगे विपक्षी दल

लोकसभा चुनाव से पहले 'महागठबंधन' की तैयारी में जुटे विपक्षी दल 10 दिसंबर को दिल्ली में मिलेंगे. ये बैठक संसद के शीतकालीन सत्र और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से एक दिन पहले होगी. विपक्षी एकता को जमीन पर उतारने के पीछे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का हाथ है, जो मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेता दिल्ली के मध्य स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होने वाली बैठक में शिरकत कर सकते हैं.

0
8:39 PM , 03 Dec

पवार-राणे की मुलाकात, राणे के विपक्षी खेमे में लौटने की अटकलें

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के कांग्रेस के पूर्व नेता नारायण राणे से मुलाकात के बाद 2019 के आम चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री (राणे) के विपक्षी खेमे में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में फिलहाल सिंधुदुर्ग जिले का दौरा कर रहे नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार कांकावली में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी समर्थित राज्य सभा सदस्य राणे के घर पर गए.

राणे ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस छोड़ दी थी और एक नया राजनीतिक दल, महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाया था. हालांकि, पवार और राणे अपनी इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं जबकि एनसीपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी कोंकण क्षेत्र के नेता को रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का विकल्प तलाश रही है.

7:04 PM , 03 Dec

फ्लेयर राइटिंग, नेकॉन पावर को IPO के लिए SEBI की हरी झंडी

पेन विनिर्माता फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और असम की नेकॉन पावर एंड इंफ्रा को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इस तरह अभी तक साल के दौरान 75 कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है.

नेकॉन पावर और फ्लेयर राइटिंग ने सेबी के पास आईपीओ पेपर्स सितंबर में जमा कराए थे. दोनों कंपनियों को क्रमश: 29 नवंबर और 30 नवंबर को इस पर सेबी का अंतिम निष्कर्ष मिला है. आईपीओ या एफपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष अनिवार्य होता है. फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ के तहत 10 रुपये कीमत के 450 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 330 करोड़ रुपये के नए शेयर और 120 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Dec 2018, 2:24 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×