ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latest News: जम्मू और कश्मीर में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू और कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादियों के क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया खबर मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशंस समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने अरामपोरा क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया.

पलिस ने बताया, "जैसे ही क्षेत्र की घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. शैक्षणिक संस्थानों को भी दिनभर के लिए बंद रखने के लिए कहा गया है.

2:50 PM , 13 Sep

जम्मू और कश्मीर में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. सूत्रों ने कहा,"अरम्पोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके शव बरामद किए जा रहे हैं और तलाशी अभियान जारी है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:07 AM , 13 Sep

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस के लिए रवाना

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज रूस के दो दिनों के दौरे के लिए गुरुवार सुबह मॉस्को के लिए रवाना हो गई. विदेशमंत्री वहां तकनीकी और आर्थिक सहयोग पर अंतर-सरकार आयोग की 23वीं बैठक में शामिल होंगी.

10:05 AM , 13 Sep

56 फीसदी अमेरिकी ट्रंप पर महाभियोग के खिलाफ

एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि बड़े पैमाने पर अमेरिकी मतदाता नहीं चाहते कि अमेरिकी कांग्रेस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किसी तरह का महाभियोग चलाए. क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के सर्वेक्षण में 56 फीसदी अमेरिकी मतदाताओं ने कहा कि वे नहीं चाहते कि कांग्रेस ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जबकि 36 फीसदी इसके पक्ष में नजर आए.

10:05 AM , 13 Sep

कोविंद, मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं. भगवान गणेश हमारा प्रगति, शांति, खुशी और समृद्धि के मार्ग की दिशा में मार्गदर्शन करें." मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अभिनंदन."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Sep 2018, 10:05 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×