वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैयर का दिल्ली की एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 साल के थे. उनके परिवार ने गुरुवार को उनके निधन की पुष्टि की. नैयर ने रात 12.30 बजे एस्कॉर्ट्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर एक बजे किया जाएगा.
नैयर 1990 में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं और उन्हें राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया था. नैयर ने 'बियॉन्ड द लाइन्स' और 'इंडिया आफ्टर नेहरू' सहित कई किताबें भी लिखी हैं.
ये भी पढ़ें- सीनियर जर्नलिस्ट कुलदीप नैयर नहीं रहे, काफी दिनों से थे बीमार
बिहार: बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत
बेगूसराय जिले के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक हादसे में ट्रेन से कट कर तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवक रेल पटरी पर बैठकर बातें कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास तीन युवक रेल पटरी बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान उसी रेल पटरी पर तेज गति से कामाख्या एक्सप्रेस पहुंच गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लालजी टंडन ने बिहार राज्यपाल पद की ली शपथ
बीजेपी के सीनियर लीडर रहे लालजी टंडन ने गुरुवार को बिहार के 39वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मुकेश भाई शाह ने टंडन को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.
अरुण जेटली आज से संभालेंगे वित्त मंत्रालय का काम
अरुण जेटली गुरुवार से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाल लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों का कार्यभार अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया.