ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latest News: J&K-कुपवाड़ा में जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका: अखबार के दफ्तर में गोलीबारी, 5 की मौत

अमेरिका के मैरीलैंड में अखबार 'कैपिटल गजट' के कार्यालय में गुरुवार को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई. एनी अरंडल काउंटी के कार्यकारी स्टीव स्कूच ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है."

एनी अरंडल काउंटी के पुलिस विभाग के कार्यकारी प्रमुख विलियम क्राम्पफ ने कहा, "कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए." समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस प्रक्ता लेफ्टिनेंट रेयान फ्राशनर ने कहा कि हमलावर हिरासत में है और इस मामले में कोई अन्य संदिग्ध नहीं है. हिरासत में लिया गया शख्स श्वेत शख्स है, जिसके पास शॉटगन थी.

ये भी पढे़ं- क्या कल की गिरावट से उबरेंगे सेंसेक्स और निफ्टी?

10:48 AM , 29 Jun

नगालैंड: दोहरे विस्फोट में असम राइफल्स का जवान घायल

नगालैंड के फेक जिले में एनएससीएन (के) के उग्रवादियों द्वारा किये गये दोहरे आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया. उसे जोरहट के सेना अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. असम राइफल्स का काफिला कीफिरे जिले से आ रहा था. एनएससीएन (के) ने बयान में विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:31 AM , 29 Jun

लखनऊ पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

लखनऊ में शुक्रवार सुबह पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में दो डकैत गोली लगने से घायल हुए, जबकि चार भाग निकले. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों के पास से बांग्लादेशी करेंसी, तमंचे और चाकू बरामद किए गए हैं.

0
10:31 AM , 29 Jun

जम्मू-कश्मीरः एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया.

9:27 AM , 29 Jun

ट्रंप की आव्रजन नीति का विरोध कर रहीं 575 महिलाएं गिरफ्तार

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ मार्च निकालने के लिए 575 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इन महिलाओं को हालांकि बाद में छोड़ दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर महिलाएं सड़कों पर उतरीं. गिरफ्तार की गई महलिाओं में एक कांग्रेस वुमेन प्रमिला जयपाल भी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Jun 2018, 9:20 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×