इथियोपिया प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों की मौत: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''मुझे इथओपियन एयरलाइन्स प्लेन ET 302 के क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. इस क्रैश में हमने 4 भारतीय नागरिक गंवा दिए. मैंने उनके परिवारों के सहयोग और सहायता के लिए इथियोपिया में भारतीय उच्चायुक्त से बात की है.''
TDP ने चुनाव आयोग से YSR Congress के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आंध्र प्रदेश में राज्य मतदाता सूची से “9.27 लाख वास्तविक मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए” ‘फॉर्म 7’ का इस्तेमाल करने पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर कसा तंज
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, बीजेपी ने बिहार और झारखंड में गठबंधन करने के लिए सीटों को छोड़ दिया है. लेकिन गैर मौजूदा सीटों पर विपक्षी दल समझौता करने को तैयार नहीं हैं.
बिहार: RLSP सांसद पर संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सिलसिला शुरू हो गया. सीतामढ़ी के सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेता रामकुमार शर्मा के खिलाफ सोमवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया.
मुख्यमंत्री योगी ने अपना एक माह का वेतन पार्टी को दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपना एक माह का वेतन पार्टी को दान किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समर्पण कोष में अपना वेतन जमा किया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को दो लाख 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है.