तमिलनाडु: मुहम्मद शेख के घर पर NIA की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तमिलनाडु के अंसारुल्ला केस के सिलसिले में मदुरै में मोहम्मद शेख के घर पर छापा मार रही है.
लोकसभा में सोमवार को पेश किया जाएगा NMC विधेयक: हर्षवर्धन
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक लोकसभा में 22 जुलाई को पेश किया जाएगा जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का स्थान लेगा. इसका उद्देश्य देश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी चार माओवादी गिरफ्तार
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पिछले महीने एक हमले में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मेरठ में नशीला पदार्थ पिलाकर समाजसेविका से दुष्कर्म, बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक समाजसेविका ने एक युवक पर कथित रूप से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली.
महिला ने दावा किया कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है.
बिहार में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 97 हुई
बिहार में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 97 पर पहुंच गई है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने ये जानकारी दी. मधुबनी जिले में और चार लोगों की मौत हुई है, जिससे जिले में हताहतों की संख्या 18 हो गई है, जबकि एक मौत दरभंगा में हुई है.