कर्नाटक के 14 कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने निकाला
कर्नाटक के 14 बागी कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने निकाल दिया है. पार्टी-विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर इन विधायकों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया.
BCCI ने पृथ्वी शॉ को डोपिंग के आरोप में 8 महीने के लिए बैन किया
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने डोपिंग के आरोप में 8 महीने के लिए बैन कर दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक शॉ अनजाने में ही प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया. शॉ ने एक कफ सिरप का इस्तेमाल किया, जिसके चलते उनके शरीर में ये प्रतिबंधित पदार्थ गया.
बीसीसीआई के मुताबिक शॉ पर लगा प्रतिबंध 16 मार्च से शुरू हुआ माना जाएगा और 15 नवंबर 2019 को खत्म होगा. शॉ का सैंपल 22 फरवरी 2019 को सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान लिया गया था. शॉ के सैंपल में ‘टर्ब्यूटालीन’ पाया गया, जो खेल में डोपिंग के खिलाफ काम करने वाली संस्था वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित है.
राजीव कुमार नए वित्त सचिव नियुक्त
राजीव कुमार को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. कुमार इससे पहले वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग में सचिव थे.
अनंतनाग में मारा गया जैश का टॉप कमांडर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जैश का टॉप कमांडर फयाज पांजू मारा गया है. मुठभेड़ में पांजू के साथ उसका एक साथी भी मारा गया है. फयाज 12 जून को अनंतनाग में CRPF जवानों पर हुए हमले में शामिल था.
CBI ने रॉल्स रॉयस के खिलाफ FIR दर्ज की
CBI ने रॉल्स रॉयस के खिलाफ रिश्वत देने के आरोप में FIR दर्ज की है. आरोप है कि रॉल्स रॉयस ने HAL, ONGC और GAIL के कुछ अधिकारियों को 75 करोड़ की रिश्वत दी थी. CBI के मुताबिक ये रिश्वत दिल्ली स्थित कंपनी M/s Aashmore Pvt Ltd का इस्तेमाल करके दी गई.