ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latest News: नए नियम लागू होने पर भारत छोड़ सकता है WhatsApp

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नए नियम लागू होने पर भारत छोड़ सकते हैं: WhatsApp

भारत में कारोबार कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सरकार की ओर से प्रस्तावित कुछ नियम अगर लागू हो जाते हैं तो इससे व्हाट्सऐप के वर्तमान रूप के अस्तित्व पर भारत में खतरा आ जाएगा. कंपनी के एकअधिराकी ने बुधवार को ये जानकारी दी.

भारत में व्हाट्सऐप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और ये कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं.

9:28 PM , 06 Feb

MP में 50 लाख किसानों ने किए कर्जमाफी के आवेदन

मध्यप्रदेश में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के आवेदन भरने का दौर बुधवार को खत्म हो गया है. कर्ज माफी के लिए राज्य में 50 लाख से ज्यादा किसानों ने आवेदन भरे हैं. किसानों के आवेदन भरने का आंकड़ा लक्ष्य से लगभग पांच लाख पीछे रह गया है.

किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, राज्य में 50,40,861 किसानों ने कर्जमाफी के लिए आवेदन भरे हैं, जो लक्ष्य का 90.64 फीसदी होता है. सरकार ने राज्य में 55 लाख किसानों के आवेदन जमा करने का लक्ष्य तय किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:24 PM , 06 Feb

उत्तराखंड में हिमपात और ओले पड़ने की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 36 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात और कुछ मैदानी क्षेत्रों में ओला पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने अगले 36 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर ओला पड़ने की संभावना जताई है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासतौर से पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी हिमपात की भी आशंका है.

0
7:45 PM , 06 Feb

अर्धसैनिक बलों में खाली हैं 84 हजार पद

सरकार ने बुधवार को बताया कि अर्धसैनिक बलों में 84,037 पद खाली हैं और इनमें सबसे ज्यादा 22,980 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पद खाली हैं जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 पद हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में ये संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 पद हैं.

6:41 PM , 06 Feb

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई.’’

अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Feb 2019, 8:00 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×