नए नियम लागू होने पर भारत छोड़ सकते हैं: WhatsApp
भारत में कारोबार कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सरकार की ओर से प्रस्तावित कुछ नियम अगर लागू हो जाते हैं तो इससे व्हाट्सऐप के वर्तमान रूप के अस्तित्व पर भारत में खतरा आ जाएगा. कंपनी के एकअधिराकी ने बुधवार को ये जानकारी दी.
भारत में व्हाट्सऐप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और ये कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं.
MP में 50 लाख किसानों ने किए कर्जमाफी के आवेदन
मध्यप्रदेश में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के आवेदन भरने का दौर बुधवार को खत्म हो गया है. कर्ज माफी के लिए राज्य में 50 लाख से ज्यादा किसानों ने आवेदन भरे हैं. किसानों के आवेदन भरने का आंकड़ा लक्ष्य से लगभग पांच लाख पीछे रह गया है.
किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, राज्य में 50,40,861 किसानों ने कर्जमाफी के लिए आवेदन भरे हैं, जो लक्ष्य का 90.64 फीसदी होता है. सरकार ने राज्य में 55 लाख किसानों के आवेदन जमा करने का लक्ष्य तय किया था.
उत्तराखंड में हिमपात और ओले पड़ने की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 36 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात और कुछ मैदानी क्षेत्रों में ओला पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने अगले 36 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर ओला पड़ने की संभावना जताई है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासतौर से पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी हिमपात की भी आशंका है.
अर्धसैनिक बलों में खाली हैं 84 हजार पद
सरकार ने बुधवार को बताया कि अर्धसैनिक बलों में 84,037 पद खाली हैं और इनमें सबसे ज्यादा 22,980 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पद खाली हैं जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 पद हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में ये संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 पद हैं.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई.’’
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.