देश और दुनिया की हर खबर के लिए लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें. खबर राजनीति से जुड़ी हो या बिजनेस से मनोरंजन की दुनिया से भी हम आपको कराएंगे रूबरू. देश और दुनिया में कोरोना का क्या है हाल, हर खबर की जानकारी लाइव अपडेट्स में पाएं-
महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना के 9 हजार मामले, 123 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 9336 मामले सामने आए, 3378 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 123 लोगों की मौत हो गई. जहां देश के बाकी राज्यों में कोविड केसों में कमी आ रही है, वहीं महाराष्ट्र में अभी भी 1.23 लाख एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक करीब सवा लाख लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र: अनिल देशमुख ने SC में दाखिल की याचिका
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की है कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. ED ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देशमुख को 5 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है.
दूसरों को लिंच करने वाले हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे - मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में कहा, "अगर कोई हिंदू कहता है कि यहां कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए, तो वो व्यक्ति हिंदू नहीं है. गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो लोग दूसरों को मार रहे हैं वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं. कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ अपना काम करना चाहिए."
हरियाणा में लॉकडाउन 12 जुलाई तक बढ़ा, कुछ पाबंदियां हटीं
हरियाणा सरकार ने राज्य में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को 12 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया.