देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए यहां पढें लेटेस्ट अपडेट. अफगानिस्तान से क्या है ताजा हालात, और कोरोना से किस तरह लड़ रही है दुनिया. मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल की दुनिया तक हर खबर की एक-एक अपडेट..
हमारी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे - तालिबान
तालिबान ने 17 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम अपने पड़ोसियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने क्षेत्र का इस्तेमाल दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे. वैश्विक समुदाय को निश्चिंत होना चाहिए कि हम प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी धरती से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जर्मनी ने अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता रोकी - रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, जर्मनी ने अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता रोक दी है. 15 अगस्त को काबुल को कब्जे में लेने के बाद तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया है.
अफगानिस्तान के लोग मदद मांगने के लिए प्लेटफॉर्म का इस्तेमालकर रहे - ट्विटर
अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से विकसित हो रही है. हम देश में लोगों को मदद लेने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए भी देख रहे हैं. लोगों को सुरक्षित रखना ट्विटर की प्राथमिकता है और हम सतर्क हैं. हम अपने नियमों को सक्रिय रूप से लागू करना और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट की समीक्षा करना जारी रखेंगे, विशेष रूप से हिंसा के महिमामंडन, और स्पैम के खिलाफ.