पॉलिटिक्स (Politics) से लेकर इकनॉमी तक, बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर स्पोर्ट्स तक, चाहे खबर कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी हो या दुनिया में हो रही तमाम हलचलों पर, यहां आपको मिलेंगी देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के ताजा अपडेट.
कश्मीर: अल्पाइन खिलाड़ी आरिफ खान ने विंटर ओलंपिक 2022 के लिए क्वालीफाई किया
कश्मीर अल्पाइन खिलाड़ी आरिफ खान ने बीजिंग में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आरिफ ने दुबई में क्वालीफाइंग अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा के दौरान खेलों में अपना स्थान हासिल किया. गौरतलब है कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की जमीन गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी जब्त
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से पंजीकृत लखनऊ स्थित जमीन को यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त किया जाएगा. संपत्ति 3 करोड़ रुपये की है.
किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 3 लाख का मुआवजा देगी तेलंगाना सरकार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि वो तेलंगाना सरकार की ओर से किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे.
"हम तेलंगाना सरकार की ओर से किसानों के आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के शोक संतप्त परिवारों को 3 लाख रुपये प्रदान करेंगे. हम केंद्र से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का आग्रह करते हैं"
अशोक गहलोत के आवास पर शुरू हुई राजस्थान के मंत्रिपरिषद की बैठक
राजस्थान के मंत्रिपरिषद की बैठक जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के आवास पर शुरू हुई.