देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां पढ़ें लेटेस्ट न्यूज. दुनिया में किस खबर की है चर्चा देश में राजनीति की हो बात या मनोरंजन की दुनिया की खबरें, खेल जगत से जुड़ी हर अपडेट लेटेस्ट न्यूज में.
टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को 6 करोड़ देगी हरियाणा सरकार
टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को हरियाणा सपकार 6 करोड़ रुपये का कैश रिवॉर्ड देगी. वहीं, डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया को 4 करोड़ दिए जाएंगे. हरियाणा सरकार ने कहा है कि दोनों को सरकारी नौकरी की भी पेशकश की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तमिलनाडु में 15 सितबंर तक के लिए नए प्रतिबंध लागू, 3 दिन बंद रहेंगे धार्मिक स्थल
तमिलनाडु सरकार ने 15 सितंबर तक नए प्रतिबंध लागू करने का ऐलान किया है. राज्य में शुक्रवार से रविवार तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. रविवार को समुद्र तटों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि 9वीं से 12वीं की कक्षाएं और कॉलेज, शेड्यूल के मुताबिक 1 सितंबर से खुलेंगे.
ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने सभी फॉर्मैट से लिया संन्यास
ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने तत्काल प्रभाव से खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. BCCI ने इस बात की जानकारी दी है. दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर जैकलीन फर्नांडिज से दिल्ली में पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ED, बॉलीवुड एक्टर जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली में पिछले पांच घंटे से पूछताछ कर रही है.