ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉ स्टूडेंट रेप केस: झारखंड में 11 लोगों को उम्रकैद की सजा  

रांची की एक कोर्ट ने लॉ की एक स्टूडेंट से रेप के मामले में सोमवार को 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रांची की एक कोर्ट ने लॉ की एक स्टूडेंट से रेप के मामले में सोमवार को 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई हैं. अदालत ने 26 फरवरी को मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया था और मामले में सोमवार तक के लिए सजा को सुरक्षित रख लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिस्ट्रिक्ट जज नवनीत कुमार की कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए हर एक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव, सुनील मुंडा और ऋषि उरांव को दोषी पाया.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट के साथ पिछले साल 26 नवंबर को गैंग रेप किया गया था. वह स्कूटी पर अपने मेल फ्रेंड के साथ कॉलेज लौट रही थी. स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने के कारण उन्होंने लिफ्ट मांगी. जिसके बाद दोषियों ने उसे किडनेप कर लिया और उसके साथ रेप रिया.

रेप सर्वाइवर ने 27 नवंबर को कांके पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट में 12 लोगों द्वारा रेप किए जाने की पुष्टि हुई थी. एक आरोपी जुवेनाइल है और उसकी सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में चल रही है.

इनपुट:भाषा

यह भी पढ़ें: झारखंड में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप, 12 आरोपी गिरफ्तार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×