ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना: वकील दंपत्ति की हत्या, दम तोड़ते हुए लिया हमलावर का नाम

तेलंगाना हाईकोर्ट ने कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना के आरोप के बाद वकील दंपत्ति को सुरक्षा दी थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना में दिन दहाड़े एक वकील दंपत्ति की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के सीनियर वकील वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि मंथनी की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकील वामन राव और उनकी पत्नी कोर्ट का काम पूरा करके हैदराबाद की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर 3 बजे रामगिरी मंडल के इलाके में कुछ बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. इस वारदात में वकील की पत्नी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि वकील वामन राव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

अस्पताल ले जाते समय एक बयान में वकील वामन राव ने अपनी हत्या के लिए कुंठा श्रीनिवास नाम के व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है.

दम तोड़ते हुए आरोपी का लिया नाम

रिपोर्ट्स के अनुसार हमला करने वाले बदमाश वकील वामन राव की कार का पीछे कर रहे थे. इस दौरान रामगिरि मंडल के कलवा चार्ला में पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने वकील की गाड़ी पर हमला कर दिया.

मरने से पहले वकील वामन राव ने हमले के लिए कुंठा श्रीनिवास का नाम लिया, जो कि गुंजापादुगु गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी व्यक्ति तेलंगाना राष्ट्र समिति की मंथनी मंडल का अध्यक्ष बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चेकपोस्ट पर गश्त बढ़ा दी है.

मारे गए वकील दंपति ने हाल ही में मंथनी पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत के दौरान दलित व्यक्ति की मौत को लेकर एक याचिका दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप

इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना हाईकोर्ट ने वकील वामन राव की सुरक्षा बढ़ाई थी. दरअसल पिछले साल पुलिस हिरासत में एक दलित व्यक्ति की हत्या की जांच की मांग को लेकर पुलिस पर कथित तौर पर वकील दपंत्ति को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. इस मामले में वकील दपंत्ति की याचिका पर चीफ जस्टिस हीमा कोहली और विजयसेन रेड्डी की बेंच ने सुनवाई की थी. आरोप है कि इसके बाद से ही पुलिस ने वकील दपंत्ति को परेशान किया था और उनके खिलाफ कई थानों में FIR दर्ज कराई गई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने वामन राव और उनकी पत्नी की सुरक्षा बढ़ा दी थी और मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में निर्धारित की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

वकील दंपति पर हुए इस हमले को लेकर सिविल राइट्स एक्टिविस्ट और एडवोकेट चिक्कुदु प्रभाकर ने कहा कि,

“ये वकील दंपति पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट में सरकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लड़ रहे थे. उन्होंने ये बताने की कोशिश की, कि कैसे सत्तारूढ़ पार्टी जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल कर रही है. इस हत्या के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.”

उन्होंने आगे कहा, “कुछ दिनों पहले दोनों पति-पत्नी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए बार एसोसिएशन और चीफ जस्टिस को सूचित किया था और सुरक्षा की मांग की थी. सरकार को भी इस बात की जानकारी दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद उनकी हत्या कर दी गई, तो यह साफ तौर पर दर्शाता है कि इस हत्या के पीछे सत्ता से जुड़े लोग हैं.”

इस घटना निंदा करते हुए, तेलंगाना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, हम इस हत्याकांड की निंदा करते हैं और यह मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वकीलों की सुरक्षा अब एक गंभीर विषय है जिसके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए. वहीं THCAA ने इस हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को तेलंगाना हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन का आह्वान किया है.

(इनपुट- द न्यूज मिनट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×