ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर वकील हरीश साल्वे ने लंदन के एक चर्च में की शादी

मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल जैसी हस्तियों ने जूम एप्लिकेशन के जरिए शादी को सेलिब्रेट किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के सबसे बड़े और महंगे वकीलों में शुमार हरीश साल्वे ने शादी कर ली है. साल्वे की दूसरी पत्नी कैरोलिन ब्रॉसर्ड लंदन बेस्ड आर्टिस्ट हैं. दोनों की मुलाकात नॉर्थ लंदन के आर्ट इवेंट में हुई थी. अब लंदन के एक चर्च में, 15 मेहमानों के बीच शादी की रस्म ईसाई रीति-रिवाज से पूरी की गई. मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल जैसी हस्तियों ने जूम एप्लिकेशन के जरिए शादी को सेलिब्रेट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और करीब 4 दशक से वकालत कर रहे हरीश साल्वे कई बड़े केस लड़ चुके हैं. पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव केस में भारत सरकार ने हरीश साल्वे और उनकी टीम को आईसीजे में केस लड़ने का मौका दिया. महज एक रुपये की फीस लेकर साल्वे ने ये केस लड़ा और कुलभूषण का मृत्युदंड रुकवाया.

वहीं, साल्वे की पार्टनर कैरोलिन यूनाइटेड किंगडम में ही पली बढ़ी हैं. कैरोलिन की एक 18 साल की बेटी है. 65 साल के साल्वे ने इसी साल अपनी पत्नी मीनाक्षी से 38 साल तक रिश्ते के बाद तलाक लिया था. उनकी दो बेटियां हैं-साक्षी और सान्या.

ईसाई धर्म को मानने वाले साल्वे नागपुर से आते हैं. हरीश ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद सीए की पढ़ाई की है. इनके दादा पीके साल्वे भी फेमस वकील थे. इनके पिता नरेंद्र कुमार साल्वे कांग्रेस के नेता थे. हरीश देश के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं.

हरीश साल्वे के करियर की बात करें तो साल्वे हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बचा चुके हैं. इससे पहले वो काला धन रखने के मामले में अभिनेता दिलीप कुमार के भी तारनहार बन चुके हैं. गुजरात दंगों के मामले में हरीश साल्वे बिल्किस बानो मामले की भी पैरवी कर चुके हैं. और सरकार को जब आधार मामले में सर्वोच्च न्यायालय के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखना होता है, तो भी हरीश साल्वे ही खड़े होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×