ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी, बोले- जब तक इंसाफ नहीं,तब तक काम नहीं

वकीलों ने लॉ स्टूडेंट्स से भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की सभी जिला अदालतों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी. बार एसोसिएशनों के सदस्यों का कहना है कि तीस हजारी कोर्ट में हुई झड़प में शामिल पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है.

बता दें, दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वकील 4 नवंबर से हड़ताल पर हैं. वकील 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ हुई झड़प का विरोध कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जब तक इंसाफ नहीं मिलता, हड़ताल जारी रहेगी’

तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी जयवीर सिंह चौहान ने कहा-

जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. हम चाहते हैं कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. वादियों को कल (गुरुवार) कोर्ट परिसर में दाखिल होने दिया जाएगा. हम उनका कल भी स्वागत करेंगे. हमने उनके लिए चाय और पानी का भी प्रबंध करने का फैसला किया है.

‘वकीलों ने नहीं लगाई पुलिस के प्रवेश पर रोक’

उन्होंने कहा कि चूंकि तीस हजारी कोर्ट परिसर के अंदर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, इसलिए बार के सदस्य वहां की सुरक्षा की देखरेख कर रहे थे. चौहान ने बताया-

हमने पुलिस को कोर्ट परिसर में प्रवेश करने से नहीं रोका है. उन्होंने खुद की कोर्ट परिसर में ना मौजूद रहने का फैसला किया है. बार खुद ही कोर्ट की सुरक्षा की देखरेख कर रहा है. जो भी वादी कोर्ट परिसर में दाखिल हुए, वकीलों ने ही उनकी सुरक्षा जांच की.
0

‘वकील खुद करेंगे सुरक्षा जांच’

दिल्ली में सभी जिला अदालतों के बार एसोसिएशन के जनरल कोऑर्डिनेशन कमेटी के सेक्रेटरी धीर सिंह कसाना ने कहा कि जब तक कथित दोषी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि वकीलों से गुरुवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की गई है.

साकेत बार एसोसिएशन के सचिव कसाना ने कहा-

हड़ताल जारी रहेगी. कल (गुरुवार) शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन होगा. वादियों को अंदर आने दिया जाएगा. उन्हें आज (बुधवार) साकेत कोर्ट में अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि यहां कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया था. सुरक्षा संबंधी चिंताएं थीं. हमें एक रास्ता खोजना होगा. कल अगर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहेगा, तो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वकील ही सुरक्षा जांच करेंगे.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को साकेत कोर्ट में मामलों की तारीख लेने के लिए प्रॉक्सी वकील पेश होंगे.

लॉ स्टूडेंट्स से भी प्रदर्शन में शामिल होने की अपील

रोहिणी कोर्ट में विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे वकील संजीव कुमार ने सभी लॉ स्टूडेंट्स से भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा-

मैं कानून की पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील करता हूं. हम चाहते हैं कि वे हमारे समर्थन में खड़े हों.

बुधवार को दिल्ली की छह जिला अदालतों, तीस हजारी, साकेत, रोहिणी, कड़कड़डूमा, पटियाला हाउस और द्वारका कोर्ट में वकील तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे.

बता दें, बीते 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी, जिसके विरोध में वकील हड़ताल पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×