चुनाव आयोग (EC) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Election 2024) की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में इस साल चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तारीखों का ऐलान किया है. इसी के साथ इन राज्यों समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोटिंग
आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव कराएं जाएंगे. वोटों की मतगणना 4 जून को होगी.
आंध्र प्रदेश में 175 विधानसभा सीटें हैं. 2019 में हुए चुनाव में आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने 151 सीटों पर जीत हासिल कर जगन मोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. यहां TDP को 23 सीटों पर ही जीत मिली थी, जबकि जन सेना पार्टी को एक सीट मिली थी.
ओडिशा में दो फेज में विधानसभा चुनाव
ओडिशा में चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण का चुनाव 13 मई को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 मई को होगा. तीसरा चरण 25 मई और चौथा चरण 1 जून को होगा. इन दोनों तारीखों में ओडिशा विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे.
ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने 112 सीटों के बड़े मत के साथ जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी 23, कांग्रेस 9 और लेफ्ट एक सीट जीती थी. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई. वहीं 2014 के विधानसभा की बात करें तो बीजेडी को 117, कांग्रेस को 16 और बीजेपी को 10 सीटें हासिल हुई थी. नवीन पटनायक यहां साल 2000 से मुख्यमंत्री बने हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को चुनाव
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं. जबकि 4 जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी.
सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीट और अरुणाचल प्रदेश की 60 सीट पर तय तारीख पर चुनाव होने हैं. सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने साल 2019 में हुए चुनाव में 17 सीट जीतकर राज्य में अपनी सरकार बनाई थी,जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी.
2019 में जीत के बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के अध्यक्ष पी एस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग ने मुख्यमंत्री पद की शपथ थी. सत्तारूढ़ पार्टी राज्य में एंट्री नहीं कर पाई है लेकिन इसके उलट अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी को 41 सीट के साथ पूर्ण बहुमत मिला.
चुनाव परिणाम के मुताबिक बीजेपी ने तीन सीटों पर निर्विरोध और 38 सीटों पर दूसरे पार्टियों के साथ मुकाबले के बाद जीत हासिल की है.
NDA के सहयोगी दल जेडी (यू) को सात सीट पर जीत हासिल हुई जबकि, नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) को पांच, कांग्रेस को चार और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के खाते में एक सीट आई थी. निर्दलियों को दो सीट मिली थी. बीजेपी को अरुणाचल प्रदेश में बहुमत दिलाने वाले पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)