गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक अपना इस्तीफा दे दिया था. आज नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी बतौर ऑब्जर्वर गुजरात पहुंचे हैं.
इस मौके पर नरेंद्र तोमर ने कहा, "हम अगले मुख्यमंत्री के मामले पर चर्चा करने के लिए हैं. इस संबंध में हम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और दूसरे नेताओं से बात करेंगे." वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे राज्य में चर्चा करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को सूचित करेंगे.
नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक
नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रफुल्ल खोड़ा पटेल का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में तेज है. इसके अलावा भी कई नेताओं का नाम तेजी से आगे चल रहा है.
इनमें लोकसभा सांसद सीआर पाटिल के अलावा राज्य के कृषि मंत्री सीआर फलदू, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हैं.
बता दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने मीडिया को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था, "मैं बीजेपी (BJP) के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. मेरे जैसे एक पार्टी के कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई और मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए, मेरे कार्यकाल के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. मोदी जी के नेतृत्व एंव मार्गदर्शन में गुजरात विकास व कल्याण के पद पर आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)