ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी का रहने वाला संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार,9 साल से पुलिस को थी तलाश

साल 2008 से यूपी पुलिस सलीम की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सलीम को खोजने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. सलीम खान नाम का ये शख्स उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बांदीपुर का निवासी है. उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. वह पिछले नौ सालों से फरार था,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साल 2008 से यूपी पुलिस सलीम की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सलीम को खोजने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था, जिसके आधार पर ही उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

साल 2008 में रामपुर CRPF कैंप में हमले के आरोप में दो आतंकियों कौसर और शरीफ को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया था कि 2007 में मुजफ्फराबाद आंतकी कैंप में उनकी सलीम के साथ ट्रेनिंग हुई थी.

जांच टीम के मुताबिक, सलीम पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट आफताब का आका भी था, जिसे फैजाबाद में गिरफ्तार किया गया. खान आफताब को पैसा भेजता था.

यूपी का संदीप भी करता था लश्कर के लिए काम

एक हफ्ते पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनमें से संदीप शर्मा उर्फ आदिल नाम का एक संदिग्ध आतंकी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी था. संदीप दक्षिण कश्मीर में छह पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा समूह का सक्रिय सदस्य रहा था.

ये भी पढ़ें: आतंक का नया चेहरा: ये बहरूपिया कभी आदिल कभी संदीप शर्मा

हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×