ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश अंबानी को मिले धमकी भरे खत में क्या-क्या लिखा है?

कार से बरामद हुए खत में मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी 

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के परिवार को जो धमकी भरा खत मिला है. क्विंट हिंदी के पास उस खत की एक कॉपी है. इसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है और इस जिलेटिन भरी गाड़ी को चेतावनी बताया गया है. लेटर में लिखा है-

एक झलक है ये, अगली बार ये सामान पूरा कनेक्ट होकर आएगा. ओरिजिनल गाड़ी में आएगा. तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने का इंतजाम हो गया है. संभल जाना गुड नाइट.
0

25 फरवरी को मिली थी विस्फोटक से भरी कार

बता दें कि दक्षिण मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार से ये लेटर मिला था. सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी की निगरानी से पता चला है कि कारण ठाणे से मुंबई की तरफ आई थी. एक नजर में समझिए पूरा घटनाक्रम.

  • 25 फरवरी को रात 12:20 मिनट पर कार हाजी अली जंक्शन पर 10 मिनट के लिए रुकी थी.
  • करीब 1 बजे संदिग्ध कार देर रात कार माइकल रोड पहुंची, अगले दो घंटे तक चालक गाड़ी से नहीं उतरा.
  • इसके बाद करीब सुबह 3 बजे चालक उतरकर पेडर रोड की तरफ चला गया.
  • 12 घंटे बाद दोपहर 3 बजे के करीब स्थानीय पुलिस को इस संदिग्ध गाड़ी की जानकारी मिली.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार से मिले हैं कौन-कौन से 'सबूत'?

ऐसा शक जताया जा रहा है कि गाड़ी से बरामद हुईं जिलेटिन स्टिक्स नागपुर से आई हैं, क्योंकि उन पर नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर मिला है. हालांकि ये पुलिस को गुमराह करने की कोशिश तो नहीं, इसकी जांच भी हो रही है.

पुलिस ने बताया है कि गाड़ी के नंबर प्लेट पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के जैसा ही है. इसके अलावा जिस कार से जिलेटिन स्टिक्स मिली हैं, उसे मुंबई के विकरोली इलाके से चुराया गया था. इसके चेसिस नंबर को थोड़ा नुकसान पहुंचाया गया था, लेकिन पुलिस इसके असली मालिक की पहचान करने में सफल रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा है कि कार से मिली जिलेटिन स्टिक्स कमर्शियल ग्रेड की हैं, जिनको आम तौर पर कंस्ट्रक्शन से संबंधित खुदाई के काम में इस्तेमाल किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×