लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है, जहां एक शराब कारोबारी ने अपने परिवार के सिर्फ 4 लोगों को भोपाल से दिल्ली पहुंचाने के लिए 180 सीटों वाला पूरा प्लेन ही किराए पर ले लिया.
भीड़ से बचने के लिए किराए पर लिया प्लेन
भोपाल के एक शख्स ने अपने घर के चार लोगों को भोपाल से दिल्ली पहुंचाने के लिए 180 सीटों वाले एयरबस-320 विमान को किराए पर ले लिया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस शख्स ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह एयरपोर्ट पर भीड़ के बीच नहीं फंसना चाहता था. अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसने एक 180 सीटों वाले जहाज को किराए पर ले लिया.
सोमवार को दिल्ली से एक प्लेन केवल क्रू मेंबर के साथ भोपाल पहुंचा और कुछ ही घंटो में सिर्फ 4 लोगों के साथ वापस दिल्ली को रवाना हो गया.
बताया जा रहा है कि यह शख्स एक शराब कारोबारी है. जिसने एक चार्टर्ड विमान से अपनी बेटी, उसकी दो बेटियों और एक नौकरानी को दिल्ली के लिए रवाना किया. ये सभी लोग पिछले दो महीने से भोपाल में लॉकडाउन के कारण फंसे थे.
भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने भी इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है.
एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार एक एयरबस-320 को किराए पर रखने की लागत करीब 20 लाख रुपए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)